Breaking News

*सिद्धार्थनगर में सेवानिवृत्त कानूनगो की मौत की मजिस्ट्रियल जांच होगी*

*संवाददाता रतन गुप्ता*


*सिद्धार्थनगर के गोल्हौरा थाने में बुधवार को पंचायत के दौरान सेवानिवृत्त*

* कानूनगो भुल्लर (70) की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल ले *जाते समय हुई मौत के मामले की मजेस्ट्रियल जांच होगी। डीएम दीपक मीणा ने एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार को मजिस्ट्रियल जांच का आदेश दिया है*।
*गोल्हौरा थाना क्षेत्र के पचमोहनी गांव निवासी सेवानिवृत्त कानूनगो भुल्लर पुत्र भागीरथी व पेंदा नानकार गांव के प्रधान राधेश्याम के बीच किसी बात को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। छह अप्रैल को प्रधान ने इनके विरुद्ध विद्यालय में क्वारंटीन करने के काम में व्यवधान डालने के आरोप में केस दर्ज कराया था। इसी मामले में बुधवार को दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे थे********
*प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह की उपस्थिति में अभी बातचीत हो ही रही थी कि अचानक भुल्लर की तबीयत बिगड़ गई। थाने से उन्हें बांसी सीएचसी पर ले जाया गया जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी। डीएम दीपक मीणा ने एसडीएम डुमरियागंज त्रिभुवन कुमार को* मजिस्ट्रियल जांच के लिए नामित किया है। उन्होंने एसडीएम से मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।*************************************

Check Also

किसान यूनियन के सामने ग्राम पंचायत प्रशासन झुकी

🔊 Listen to this सिद्धार्थनगर, विकास खण्ड बांसी ग्राम पंचायत बड़हरघाट में पट्टे की भूमि …