*लॉकडाउन में बहराइच के वन रेंज में घुसे 50 नेपाली शिकारी, वन टीम ने खदेड़ा*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला सम्वाददाता*


*बहराइच से सटे अब्दुल्लागंज रेंज में लॉक डाउन के बीच नेपाली शिकारी घुसे वन विभाग की टीम ने भगाया ।*

*नेपाल सीमा से सटे बहराइच वन प्रभाग के अब्दुल्लागंज रेंज में लॉक डाउन के बीच नेपाली शिकारियों की आमद ने वन महकमे की नींद उड़ा दी है। 50 नेपाली शिकारियों को वन महकमे की टीम ने रविवार को खदेड़ दिया।*

*अब्दुल्लागंज रेंज नेपाल सीमा से सटा हुआ है। कोरोना वायरस को लेकर इन दिनों सीमा सील है। बावजूद इसके, बड़ी संख्या में नेपाली शिकारी कई दिनों से रेंज में शिकार की जुगत में लगे थे। देर रात नेपाली शिकारियों के रेंज में होने की सूचना डीएफओ बहराइच को मिली। इस पर उन्होंने टीम बनाकर रेंज में तलाशी शुरू की। वन महकमे की टीम को देखकर नेपाली शिकारी सीमा पार भाग गए।*

*घुसपैठ में मदद कर रहे दो गांव के लोग*

*यूं ही सीमा पार नेपाली शिकारी अब्दुल्लागंज नहीं पहुंच रहे हैं, बल्कि जंगल से सटे लक्ष्मनपुर व समय गांव के लोग घुसपैठ कराने में मदद कर रहे हैं। जंगल में विचरण करने वाले चीतल, जंगली सूअर के शिकार पर इन लोगों की नजर है। शिकार के साथ ही झुंड में रहने के कारण गांव में कोरोना वायरस के फैलने की आशंका भी बढ़ रही है*।

*डीएफओ ने डीएम को लिखा पत्र*

*सील सीमा से नेपाली शिकारियों के रेंज में घुसपैठ कर वन्यजीवों के शिकार की कोशिशों ने डीएफओ की चिंता बढ़ा दी है। डीएम को पत्र लिखकर सीमा पर घुसपैठ रोकने की मांग की है। वन टीम को भी अलर्ट किया गया है।*

*बहराइच के डीएफओ मनीष सिंह ने बताया कि अब्दुल्लागंज में 40 से 50 नेपाली शिकारियों के होने की सूचना पर वन महकमे की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। कोरोना के संक्रमण व शिकार को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत कराया है।**********************************

Check Also

*देखे पूरी लिस्ट मोदी कैबिनेट में कुल 43 मंत्री लेंगे शपथ*

🔊 Listen to this