*संवाददाता श्याम निगम*

ठूठीबारी महराजगंज में कोरोना का महामारी को रोकने एंव बचाव हेतु ठूठीबारी में धर्मोली सडकहवा शान्तिनगर में सेनिटाइजर का छिड़काव करते हुए लोगो को महामारी से रोकने हेतु रोशनी ट्रस्ट के मेंबर ने पूरा किया सेनिटाइजर का छिड़काव पूरे विश्व में कोहराम मचाये हुए कोरोना वॉरससे बचाव हेतु ठूठीबारी ग्राम सभा के दवा का छिड़काव करा के साथ ही कोरोना बचाव के लिए लोगो को जागरूक करते हुए अपने घरों में ही रहने की सहलाह दी और कहा कि लॉक डाउन का का पालन करे और कोरोना जैसे महामारी को रोके इस अभियान में ठूठीबारी ट्रस्ट के अध्यक्षसुशील कुमार सचिव विश्वम्भर पाठक, कोषाअध्यश्र ,विवेक गुप्ता सदस्य दिनेश रौनियार ,हृदेश बर्मा सिद्वार्थ निगम बजरंगी निगम श्याम निगम किशोर निगम आदि सदस्य उपस्थित रहे
Star Public News Online Latest News