
गोरखपुर । डीआईजी राजेश मोदक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के साथ होली पर्व आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों स्थलों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी डॉ0 कौस्तुभ, सीओ कोतवाली वीपी सिंह और राजघाट थाना प्रभारी राजेश पाण्डेय मय फोर्स के उपस्थित रहे।
बताते चलें कि पांडेयहाता में होलिका दहन कार्यक्रम और फिर भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में गोरक्ष पीठाधीश्वर के रूप में योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की परंपरा रही है।
अब जबकि योगी आदित्यनाथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भी हैं ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियां अत्यधिक सक्रिय हैं ।
इसके अलावा भगवान नरसिंह की शोभायात्रा से सम्बंधित खुफिया इनपुट को देखते हुए भी प्रशासन सीएम के कार्यक्रमों को लेकर अत्यधिक सतर्कता बरत रहा है।
Star Public News Online Latest News