*प्रभारी निरीक्षक कोंच की अथक मेहनत से युवक एट में मिला*
#संवाददाता पवन कुमार राठौर
*कोंच(जालौन )* कोंच कोतवाली के अंतरगत नगर के मुहल्ला सुभाष नगर निवासी आदर्श कुमार पटेल उम्र करीबन 13 साल अपने परिवार के साथ रहता है और परिवार का इकलौता लड़का है आदर्श स्कूल और कोचिंग के रोज की तरह आता जाता रहता था मंगलवार को वह सुबह के समय अपने घर पर स्कूल और कोचिंग पड़ने के लिये कह कर गया हुआ था लेकिन वह सरस्वती विद्या मंदिर में चल रही परीक्षाये में नही पहुंचा तो इस पर क्लास टीचर ने आदर्श के पिता जो इसी विद्यायल में चपरासी पद पर कार्यरत है को बताया तो उन्होंने घर मे परिजनों से पूछ तांछ की तब आदर्श की खोजबीन शुरू की गई लेकिन वह नही मिला परिजन इस को लेकर कोतवाली पहुंचे औऱ पूरा मामला बताया और इस मामले को गम्भीरता से लेते हुये कोतवाल इमरान खान ने इस छात्र की खोज कर काफी मेहनत की कोंच में भी पुलिस कर्मियों के प्रयास के बाद जब वह नही मिला तो एट पहुंचे और जिस पर रॉड पर एक युवक मिला और पूंछ तांछ की शाम के समय मिले इस युवक को कोतवाल इमरान खान ने पूंछ तांछ की तो आदर्श ने बताया है कि वह अपने सँस्कृत के पेपर को लेकर परेशान था इससे वह एट चला गया था कोंच कोतवाल इमरान खान की ततप रता से गुम हुये युवक को बरामद कर लिया गया है कोतवाल इमरान खान ने युवक को सम झाया ओर कहा कि इस तरह का काम न किया करो और अच्छे से पढ़ाई लिखाई किया करो इस पर उन्होंने आदर्श को उनके पिता जितेंद्र पटेल को सौप दिया है पिता जी ग़ुम हुये लड़के को पाकर खुश नजर आये और पुलिस की तारीफ करते रहै इस टीम में सुराई चौकी प्रभारी संजीव कुमार कटियार सिपाही अवनीश कुमार आदि मौजूद रहे।