Breaking News

मुंबई / बिल्डिंग की 8वीं मंजिल से कूदकर महिला ने जान दी, सामने आया कूदने का व फूटेज

मुंबई. उपनगरीय कांदिवली (पश्चिम) के चारकोप में आठ मंजिला इमारत की छत से कूदकर एक महिला ने गुरुवार शाम कथित रूप से आत्महत्या कर ली। शुक्रवार कोइस घटना के एक वीडियो सामने आया है। शुरुआती जांच में महिलानौकरी छूट जाने से तनाव में होना बताईगई।

चारकोप पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर विट्ठल शिंदे ने बताया कि डिम्पल वाडीलाल (40) नाम की महिला ने गुरुवार शाम को5:30 बजेरॉक एवेन्यू बिल्डिंग से छलांग लगा दी थी। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई। कुछ लोगों ने उसे शताब्दी हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है और शव पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है

Check Also

आमने-सामने मोटरसाईकिल की टक्कर में दो युवक घायल

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कटहरा में स्थित …