*अपर पुलिस अधीक्षक ने कोत वाली मे लिया सर्किल के थानों का अदर्ली रूम*

*कोंच(जालौंन)* जिले के अपर पुलिस अधी क्षक ड़ा अवधेश सिंह ने बुधवार को कोंच सर्किल के सभी थानों का अदर्ली रूम लिया इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन विवेचकों के पास विवेचनाये है वह अपनी अपनी विवेचना ओं को शीघ्रता के साथ निपटाये औऱ पेंडिंग न रखे उन्होंने कहा कि सभी थानेदार अपने अपने थाना क्षेत्रों में कानून व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखे और अपराधियों बदमाशो पर कड़ी नजर रखे और दिनरात में क्षेत्रो में पुलिस गस्त करे और शान्ति व्यवस्था बनाने के लिये भ्रमण करते रहे उन्होंने कहा कि इस समय अगर कोई भी व्यक्ति शान्ति में खलल पैदा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करे इस अबसर पर कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी कोतवाल अपराध शैलेन्द्र सिंह एसओ एट अरुण कुमार तिवारी नदीगांव के प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार दिवाकर कैलिया के थनाध्यक्ष योगेंद कुमार पटेल उप निरीक्षक कमल नारायण सुरेन्द्र कुमार सिंह प्रभुदयाल लालजी राजीवकांत आरसी तिवारी धर्मेन्द्र कुमार अमित कुमार सिंह बंशराज सिंह मुंन्ना लाल सीओ पेशी मनोज कटियार अपिन कुमार श्याम चौधरी आदित्य गुप्ता कोतवाली के हैड मुहर्रिर ललित किशोर चतुर्वेदी विमलेश कुमार कमलेश पाल कमलेश शाक्य सतेंद्र कुमार प्रभाकांत रवि वर्मा सिपाही लोचन सिंह धर्मराज अंकित पटेल मुकेश उत्तम गौरव कुमार पितोष कुमार सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे।

Check Also

बलिया नाला ओवरफ्लो से किसानों पर संकट 100 एकड़ गेहूं की फसल जलमग्न, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

🔊 Listen to this सिंदुरिया (महराजगंज)सदर तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया में बलिया नाला …