
मुंबई. महाराष्ट्रकेमुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साफ कर दिया कि नवीमुंबई में डिटेंशन सेंटर बनाने के फडणवीस सरकार
के फैसले पर फिलहाल रोक लगा दी गई है। उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकता कानूनलागू करने को लेकर अंतिम फैसला 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद लिया जाएगा।
सोमवार को मुख्यमंत्री ने मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की थी। इस दौरानउन्होंनेमुस्लिम समाज से शांति बनाने रखने की अपील की। साथ ही,यह भी बताया किराज्य में एनआरसी लागू करने के बारे में अभी कोईफैसला नहीं लिया गया। अगर एनआरसी लागू भीकिया गया तो वह केवल मुस्लिम समाज के लिए नहीं बल्कि सभी धर्मों के लोगों के लिए होगा।
उन्होंने यह भी कहा किनागरिकता संशोधन कानून (सीएए) से किसी को डरने की जरूरत नहीं है। नागरिकों को सीएए के बारे में कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए। राज्य के किसी भी जाति-धर्म के नागरिकों के अधिकारों को धक्का नहीं लगने दिया जाएगा।इस दौरानगृहमंत्री एकनाथ शिंदे, उद्योग मंत्री सुभाष देसाई, पुलिस महानिदेशक सुबोध जायसवाल, मुंबई पुलिस आयुक्त संजय बर्वे, राकांपाविधायक नवाब मलिक और मुस्लिम समाज के प्रतिनिधिउपस्थित थे।
Star Public News Online Latest News