*भारत.-नेपाल बाडर के.बहराइच जिले से सटे नेपाल के बांके जिले की सीमा पर 12 किलोमीटर क्षेत्र के बार्डर पिलर गायब *

बहराइच

*भारत-नेपाल बॉर्डर के बहराइच जिले से सटे नेपाल के बांके जिले की सीमा पर 12 किलोमीटर क्षेत्र के बॉर्डर   पिलर गायब हो चुके हैं। दोनों देशों के ग्रामीण एक दूसरे के क्षेत्रों में जानवर बांधते हैं और खेती-किसानी करते है। हालांकि, इन क्षेत्रों में कोई भी सीमा विवाद नहीं है। स्थानीय लोगों को डर है कि कहीं कालापानी जैसा विवाद यहां भी ना पैदा हो जाए।*

*जानकारी के मुताबिक, बांके जिले की डुडवा ग्रामसभा वॉर्ड नंबर-1 के टिपरी गांव से लेकर पूर्व* की नरैनापुर ग्रामसभा के वॉर्ड नंबर 5 भगवानपुर तक के 12 किमी क्षेत्र में सीमा स्तम्भ गायब हो चुके है। राप्ती नदी की ओर से कटान भी सरहद से सीमा स्तम्भों के गायब हो जाने की एक प्रमुख वजह है। राप्ती नदी की ओर से बहाए गए स्थानों पर जहां सूखा हो गया है, वहां किसान सब्जी बो रहे हैं।
*नरैनापुर ग्रामसभा वॉर्ड नम्बर 6 निवासी सरोज मौर्य का कहना है कि भारतीय क्षेत्र के किसान हमारे क्षेत्र में आकर खेती कर रहे हैं। बालू होने के कारण हम लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। हमारे क्षेत्र में भी कालापानी जैसा विवाद हो सकता है। नरैनापुर के मनीष यादव भी कहते हैं कि तत्काल दोनों देशों को मिलकर सरहदी क्षेत्र में गायब हुए स्तम्भों को फिर से लगाना चाहिए। बहराइच और नेपाली जिले बांके की सीमा 65 किमी है। इस बॉर्डर पर 307 सीमा स्तम्भ हैं, इनमें से कुछ की मरम्मत भी जरूरी है।*
ककरदरी गांव में तो सीमा रेखा ही गायब
भारतीय ककरदरी गांव और नरैनापुर का वॉर्ड नंबर 5 के हुलासपुर में सीमा रेखा ही गायब है। इसी प्रकार घुड़दौड़िया, रोशनपुरवा आदि क्षेत्र में भी सीमांकन नहीं के बराबर है। श्रावस्ती जिले की ककरदरी के पश्चिम स्थित पिलर संख्या 640/12 से डुडवा नगरपालिका के टिपरी के पास स्थित पिलर नंबर 19 अर्थात इसके बीच का 12 किमी क्षेत्र के पिलर गायब हो चुके हैं। ये पिलर राप्ती नदी के बहाव के कारण गायब हो चुके हैं।*
*दोनों देशों की सरकारों के पास हैं सूचनाएं*
भारत-नेपाल दोनों देशों के सरकारों के पास सरहद पर सीमा स्तम्भों के गायब होने की सूचना है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दोनों देशों के केन्द्रीय स्तर से ही इस समस्या का निदान हो सकता है। श्रावस्ती जिले की एसएसबी बीओपी ककरदरी बीओपी के इंचार्ज सुभाष चन्द वर्मन ने कहा कि हमारे क्षेत्र में कोई विवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि *नदी के कटान के कारण ही समस्या आई है। इसका शीघ्र ही समाधान कर लिया जाएगा। सीमा सम्बंधी सभी विवरण और नक्शे के आधार पर फिर सीमा स्तम्भ लगा दिए जाएंगे।*****************************************

Check Also

*देखे पूरी लिस्ट मोदी कैबिनेट में कुल 43 मंत्री लेंगे शपथ*

🔊 Listen to this