प्रांतीय रक्षक दल के जवानों की हुई पर मासिक परेड

सिंदुरिया(महराजगंज) प्रांतीय रक्षक दल के जवानों का मासिक परेड मिठौरा ब्लॉक प्रांगण में हुआ परेड में पीआरडी के कमांडर ब्रजभूषण प्रसाद के नेतृत्व में सभी जवानों को फास्ट मार्च कदमताल सैल्यूट सलामी ड्रिल मार्च पीटी परेड दौड़ पत्र सलामी कदमताल लेफ्ट राइट सेल्यूट सलामी आदि कराया जवानों में ओंकार सिंह ध्रुव नरायन नंदलाल शर्मा त्रिभुवन यादव जोखू सिंह सुग्रीव चौधरी रामवेलास कृपा सिंह पराग कैलाश मुन्नीलाल घनश्याम पटेल जीवित प्रसाद मनोज कुमार राम मूरत जितेंद्र जीउत ध्रुव नारायन आदि लोग मौजूद रहे।

सिंदुरिया सवांददता-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

खबर का हुआ असर तत्काल हटाया गया तिरंगा झंडा 

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) विकास खंड मिठौरा परिसर में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर …