Breaking News

सपा नेता वारिस अली अंसारी ने की बीमार आदमी की आर्थिक मदद। 

गोला गोकर्णनाथ (खीरी)  विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बेहड़ा मुल्तान के मजरा ग्राम सेहुआपुर में राजेश भारती को बीते कुछ दिन पूर्व फालिस लग गई थी जिनकी आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है । सूचना पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता व नगर अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य व ह्यूमन वेलफ़ेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष वारिस अली अंसारी ने राजेश भारती को ईलाज के लिए आर्थिक सहायता की और आगे भी मदद का भरोसा दिलाया इस मौके पर नैमिष वर्मा,वारिस अली मंसूरी ,दिलीप यादवऔर बहुत से लोग तथा परिवार जन उपस्थित रहे।

जिला प्रभारी लखीमपुर खीरी-आशिष वर्मा की रिपोर्ट

Check Also

महाभियान 2025 में महराजगंज को प्रदेश में प्रथम स्थान, जिलाधिकारी सम्मानित

🔊 Listen to this महराजगंज। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित सहकारिता विभाग के …