हिमांशु निरंजन ने चांदी का मुकुट पहना कर किया सम्मान
कोंच(जालौन) नगर भाजपा एवं होटल आशी र्वाद परिवार के तत्वा धान में होटल आशीर्वाद के सभागार में आयोजित केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा का नागरिक अभिनंदन कार्य क्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री को इक्कीस किलो इक्कीस किलो के पुष्पा हार पहनाकर चांदी का मुकुट पहनाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया की अध्यक्षता पूर्व जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह मुन्नू के विशिष्ट आतिथ्य कार्य क्रम के आयोजक पूर्व जिला पंचायत प्रतिनिधि देवेंद्र सिंह निरंजन छुन्ना विरगुवां व उनके पुत्र हिमांशु निरंजन मौजूद रहे हिमांशु निरंजन ने राज्यमंत्री को मुकुट पहनाकर सिक्को से तुलादान भी किया इस सम्माम से गदगद मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने कहा कि कोंच सहित संपूर्ण बुंदेलखंड में लघु उद्योगों की स्थापना कर युवाओं को रोजगार दिया जाएगा कोंच और जनपद के सर्वा गीण विकास के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे केंद्र सरकार की ज्यादा ही ज्यादा योजना ओं को जनपद जालौन में लागू करा कर जनपद में विकास कार्य किए जायेंगे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष बृज भूषण सिंह मुन्नू ने सराहना करते हुए पांचवी बार के सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा को राज्यमंत्री के रुप में सम्मिलित करने पर नेतृत्व को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया इस कार्यक्रम में कमलेश चोपड़ा,अंजू अग्रवाल सुनीता वर्मा अभिमन्यु सिंह डिंपल रामप्रकाश यादव अनिल अग्रवाल मेम्बर कैलाश मिश्रा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया दीपक गर्ग बेटू महेंद्र अग्रवाल अंचल गुप्ता आकाश गुप्ता मोंटू विक्रम तोमर प्रदीप वर्मा प्रेम नारायण वर्मा अनिरुद्ध सिंह बाबूराम पाल अनुराग गुप्ता पंकज वर्मा लला देवगांव हरगोविंद बेटे आदि लोग उपस्थित रहे सफल संचालन शिक्षक राजेन्द्र द्विवेदी ने किया।
जिला प्रभारी जालौन-पवन कुमार राठौर की रिपोर्ट