विजय पांडेय,निचलौल, महराजगंज।
वायु प्रदूषण रोकने के लिए हर ग्राम सभा में वृक्षारोपण कराया जा रहा है तो वही निचलौल ब्लाक के ग्राम सभा कमता मे प्रधान पति वाहिद अली व गांव के सम्मानित व्यक्ति द्वारा ग्रामसभा के जगह जगह पर वृक्षारोपण कराया गया पेड़ो में साघवन, जामुन और भी प्रकार के पेड़ लगाया गया वही कुछ लोग वृक्ष लगाते समय दिख रहे है तो वही पेड़ों को काटकर वायु प्रदूषण किया जा रहा है अगर इसी प्रकार से पेड़ों को काटा जाए तो आने वाले समय में ऑक्सीजन लेने के लिए लोगो को बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा वहीं आम जनमानस में माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आदेशानुसार हर गांव हर क्षेत्र मे अधिक से अधिक पेड़ों को लगाया जाए।
तो वही ग्राम सभा कमता में प्राथमिक विद्यालय पर प्रति बच्चों 9किलो 600ग्राम चावल, व 6किलो 200ग्राम गेहूं राशन दिया गया वितरण किया गया वही वितरण में ग्राम प्रधान पति वाहिद अली व शिक्षामित्र व प्रधानाध्यापकऔर कोटेदार भी मैजूद रहे हर बच्चों को राशन दिया गया।