महराजगंज। चौक थाना क्षेत्र के ग्राम सभा परसौनी में गुरुवार को कोविड 19 महामारी के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा ग्राम प्रधान अनिल कुमार जोशी की आग्रह पर कोरोना जांच गांव के प्राथमिक विद्यालय पर किया गया उक्त जानकारी देते हुए चिकित्सा अधीक्षक मिठौरा डॉक्टर श्याम बाबू नें कहा कि इस क्रम में 73 लोगों का एंटीजन जांच किया गया जिसमें तिन लोगों का टेस्ट पॉज़िटिव आया एवम 76 लोगों का आरटीपीसीआर जांच किया गया जिस में दो लोगों का रिपोर्ट पॉज़िटिव आया है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनिल जोशी,ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,मो जियाउलहक, कवीन्द्र पांडेय,कमल यादव,पारस यादव,मुराली वर्मा, फज़ीलत, सरफ़ुद्दीन,सुरेन्द्र वर्मा, सिकंदर आदि ग्रामीणों का जांच किया गया।
चौक संवाददाता
रईश आलम की रिपोर्ट