पिकअप की ठोकर से बाइक सवार मां-बेटे घायल

सिंदुरिया(महराजगंज):-सिंदुरिया थानाक्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया निवासी वसीम शुक्रवार की शाम को अपनी पत्नी एवं तीन वर्षीय पुत्र को हीरो बाइक से बैठाकर शिकारपुर से सिंदुरिया के लिये आ रहा था।वह शितलापुर मोड़ के पास अपनी बाइक को ज्यो मोड़ा महराजगंज से सिंदुरिया की तरफ आ रहे पिकअप की चपेट में आने से वसीम की पत्नी रेहाना खातून(22)उसका पुत्र मोहम्मद तौहीद(3)गम्भीर रूप से घायल हो गये।बाइक चला वसीम बाल बाल बच गया। ग्रामीणों के सहयोग से एम्बुलेब्स से जिला अस्पताल ले जाया गया जहाँ दोनों का इलाज चल रहा है।इस सम्बंध में थाना प्रभारी सिंदुरिया जय शंकर मिश्र का कहना है तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर कार्यवाही की जायेगी।

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …