*हनसन मसीही कलीसिया चर्च में क्रिसमस डे धूमधाम से मनाया गया*


महराजगंज/फरेन्दा- नगर पंचायत फरेन्दा के वार्ड नं 9 शास्त्री नगर में स्थित हनसन मसीही कलीसिया चर्च में बड़े दिन (क्रिसमस डे) के शुभ अवसर पर ईसा मसीह को याद कर आये हुए अतिथियों को उनके बारे में बताते हुए लोकप्रिय नगर अध्यक्ष मा.राजेश जायसवाल साथ मे उपस्थित सभी सभासद मोनु पाण्डे ,महेश लोहिया,संजय जायसवाल,नंदू पासवान,अनिल सिंह कछरहा,रवि सिंह,टीएन पाण्डे,नवीन सोनकर,आशिष जायसवाल सभी सम्मानित लोग उपस्थित रहे!
चर्च के फादर जी एवं सहायक कार्यकर्ताओं ने अपने अतिथियों का बड़ा ही आदर सत्कार किया तथा फादर जी ने अपने वचनों के द्वारा परमपिता यहोवा परमेश्वर एवं प्रभु ईसा मसीह जी का वर्णन किया उन्होंने प्रभु ईसा मसीह जी के संघर्ष के दिनों को याद दिलाते हुए कहा कि हमें भी संघर्ष करते रहना चाहिए तथा प्रेम भाव बनाये रखना चाहिए, हम परमेश्वर से यहाँ उपस्थित सभी बन्धुओं के कुशल जीवन की कामना करते हैं! धन्यवाद

संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …