सीएचसी बनकटी पर तैनात स्टॉप नर्स पर अभी तक क्यों नही हुई कार्यवाही बड़ा सवाल आखिर सीएमओ क्यों दे रहे है स्टॉप नर्स को मौका

पनियरा(महराजगंज)कैम्पियरगंज – थाना क्षेत्र के बरगदही – मछलीगांव निवासी उमेश कुमार अधिकारियों की उदासीनता के कारण दर-दर भटक रहा है। वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी अपने प्रसूता पत्नी निर्मला का इलाज कराने आया था।
जहां पर इलाज के नाम पर स्टाफ नर्स जैतून निशा ने इलाज के नाम पर पैसे की मांग कर रही थी। पीड़ित ने जैतून निशा को पांच हजार रूपये दे दि थी। इसी दौरान किसी ने इस मामले का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही मामले ने तूल पकड़ लिया था। जिसके बाद पीड़ित ने सीएचसी अधीक्षक से लेकर उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। लेकिन उसके बावजूद भी धन उगाही करने वाली स्टाफ नर्स पर कार्रवाई न होने से पीड़ित हलकान है।

पनियरा संवाददाता – राजेश यादव की रिपोर्ट

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …