*गोरखपुर- सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग के पिपरामौनी ढाबा के समीप एक्सिडेंट, मौके पर दो लोगों की मौत*

महराजगंज:फरेन्दा थाना क्षेत्र में सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर पिपरामौनी में ढाबा के पास एक्टिवा स्कूटी सवार युवकों को सोमवार की भोर में अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई घने कोहरे से दिखाई न देने से हुआ एक्सिडेंट मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी
मृतकों की पहचान 19 वर्ष मोहम्मद क्यूम पुत्र नाजिर निवासी महदेवा बुजुर्ग थाना फरेन्दा 19 वर्ष मोहम्मद वहीद पुत्र अली मोहम्मद निवासी बनकटा थाना कैंपियरगंज जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।

संवाददाता- सतीश कुमार चौरसिया

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …