*प्रधानमंत्री आवास योजना में ग्राम प्रधान द्वारा लाभार्थियों से किया जा रहा धन उगाही*

महाराजगंज -सदर तहसील क्षेत्र के पनियरा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा बड़हरा लाला में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों से ग्राम प्रधान राधेश्याम पासवान द्वारा मकान बनवाने के नाम पर ₹5000 से लेकर ₹10000 तक घूस लेने का मामला प्रकाश में आया है ।
और लाभार्थियों ने बताया कि ग्राम प्रधान बिना पैसा लिए मकान नहीं दिलवाते हैं । और जब उनको पैसा दिया जाता है तभी वह मकान आवंटित करते हैं । कई लोगों ने इस बात की पुष्टि भी की कि ग्राम प्रधान रु 5000 से ₹10000 तक हम लोगों से लिए हैं । और लाभार्थियों ने बताया कि पहली किस्त के रूप में जो ₹39000 मिले थे उसमें से ग्राम प्रधान ने तुरंत ₹5000 से लेकर ₹11000 अथवा ₹4000 तुरंत ब्लॉक पर ही ले लिया । और यह कहा कि अगर आप लोग पैसा नहीं देंगे तो दूसरी किस्त का भुगतान नहीं हो पाएगा । ऐसे में हम लोगों ने डरकर उन्हें पैसा दे दिया । और इस प्रकार हम लोग का शोषण किया गया है ।
जहां एक तरफ प्रधानमंत्री मोदी जी और सूबे के मुख्यमंत्री योगी जी हर गरीबों को छत मुहैया कराने में दिन-रात प्रयासरत हैं वहीं कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राम प्रधानों द्वारा इस मिशन को पलीता लगाया जा रहा है । ऐसे में यह कल्पना करना मुश्किल होता है कि हर गरीब को आवास उपलब्ध हो ही जाएगा।

*पनियरा संवाददाता राजेश यादव की रिपोर्ट*

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …