पनियरा(महराजगज):- पनियरा कस्बे में स्थित राज अल्ट्रासाउंड की गलत रिपोर्ट के कारण गर्भ में पल रहे दो मासूम बच्चो की मौत हो गयी । बच्चों की मौत डाक्टर के द्वारा दी गयी गलत रिपोर्ट बताया जा रहा है । पीडित ने पनियरा में स्थित डाक्टर एसराज के खिलाफ पनियरा थाने पर तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की मांग की है ।ग्राम सभा ढिगुरी टोला शीतलपुर निवासी प्रदीप यादव ने पुलिस को दी तहरीर में जो लिखा है उसके अनुसार उसकी पत्नी बबली के पेट मे गर्भ था । पत्नी का अल्ट्रासाउंड लगभग 6 वे महीने में उसने पहली बार डाक्टर एसराज के वहां कराया । डाक्टर द्वारा उसे रिपोर्ट दी गयी कि उसके पत्नी के पेट मे एक बच्चा है और वह स्वस्थ है । जबकि कुछ दिन बाद फिर तबियत खराब हुई तो उसने दूसरी जगह जब अल्ट्रासाउंड कराया तो उसमें दो बच्चों की रिपोर्ट मिली । फिरउसने अपनी पत्नी को गोरखपुर स्थित एक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर ले गया । अल्ट्रासाउंड कराया तो उसमें भी यही बताया गया कि उसके पत्नी के पेट मे दो बच्चे हैं और जच्चा व बच्चा दोनों की हालत नाजुक है । काफी अनुनय विनय करने पर डॉक्टर ने ऑपरेशन किया तो एक बच्चे की मौत हो गयी थी जबकि दूसरे बच्चे की हालत नाजुक थी कुछ देर बाद उसकी भी मौत हो गयी ।दोनों बच्चों की मौत हो जाने से उसके पत्नी की मानसिक स्थित ठीक नही हैं । पीड़ित ने लिखा है कि उसने डाक्टर एसराज की रिपोर्ट पर भरोसा कर लिया जिसके कारण उसके बच्चों की मौत हो गयी ।डाक्टर ने प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी किया है और पैसे की लालच में गलत रिपोर्ट दे दिया । पीड़ित ने बताया कि उक्त आरोपी डाक्टर के विरुद्ध कार्यवाई नहीं हुई तो वह स्वस्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के पास जाने के साथ साथ मुख्यमन्त्री योगी आदियनाथ को भी मामले से अवगत करा कर न्याय की भीख मांगेगा ।इस सम्बंध में एसओ पनियरा से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि प्रार्थना पत्र मिला है । पूरे प्रकरण से सीएमओ महराजगंज को अवगत करा कर उनके आदेशानुसार आरोपित डाक्टर के विरुद्ध कार्यवाई की जाएगी ।
पनियरा संवाददाता – राजेश यादव की रिपोर्ट