साहु चौपाल की बैठक बृजमनगंज ब्लाक में अनिता गुप्ता के आवास पर हुआ सम्पन्न *

मिठौरा(महराजगंज):-विकास खण्ड बृजमनगंज कि निवासी अनिता गुप्ता के घर पर साहू चौपाल की बैठक हुई।बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव कमलेश कुमार साहु ने कि उन्होंने जिलाकार्यकरणी के कार्यशैली पर विचार किया , वही राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट राम चंद्र साहु ने अभिमन्यु गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मीपुर के कार्यशैली से प्रसन्न होकर इनके पदोन्नति की प्रस्ताव रखा, जिसमे सभी पदाधिकारी के सहमति से अभिमन्यु जी को जिलाउपाध्यक्ष मनोनीत किया गया। वही नीरज गुप्ता ब्लाक अध्यक्ष रतनपुर जो कि (सुनील हत्याकांड में) बहन अनिता के लड़ाई में विशेष भूमिका निभाये थे, इनके समाज के प्रति लगन को देखते हुए इन्हे पदोन्नति करके इनको महराजगंज जिला का महासचिव बनाया गया। बहन अनिता ने अपने भाई के हत्यारों को सजा दिलाने के लिये और अपने निर्दोष भाई और पिता जी को न्याय दिलाने के लिए प्रशासन से भी लड़ गई इसके हिम्मत और जज्बा की जितनी भी तारीख की जाये वह कम है अनिता के इस न्याय पाने के लडाई में प्रशासन भी इसके खिलाफ था बहुत से असमाजिक तत्व ने अनिता को रोकने के प्रयास किया लेकिन अनिता ने सत्य के मार्ग पर चलकर और साहु चौपाल के सहयोग से अपने पिता को जेल से रिहा करवाया , महराजगंज जिले कुछ लोग ऐसे है जो अपने आप को तेली समाज का ठीकेदार बताते है जिनका कहना है अगर आप उनका बात नही मानते हो तो आप कुछ नही कर सकते हो जो कि अपने समाज के लिए करते तो कुछ नही है और जो कुछ करना चाहते है उनका भी पैर खिंचने मे लगे रहते है ऐसे लोगो को हम सब को अपने समाज बाहर निकल फेंकना है। अनिता और उसके पूरे परिवार ने साहु चौपाल और सभी पदाधिकारीयो आभार व्यक्त करते हुए वह स्वयं साहु चौपाल से जुड़ी, अनिता को साहु चौपाल ने नारी शक्ति का प्रमाण पत्र दिया, और भविष्य में भी साहु चौपाल अनिता के साथ है, नीरज गुप्ता ने कहा बहन अनिता घर उनका आना-जाना लगा रहेगा अगर कोई भी समस्या उत्पन्न होती है तो राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचायेगे। और अंत में सभी राष्ट्रीय पदाधिकारीयो ने कहा कि अधिक से अधिक संख्या साहु चौपाल से जुड़े और तेली समाज को एकजुट करे । बैठक में
राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट राम चंद्र साहु, राष्ट्रीय महासचिव कमलेश कुमार गुप्ता, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दुर्विजय साहु, राष्ट्रीय संगठन सचिव रामेश्वर प्रसाद साहु, राष्ट्रीय सलाहकार साहु राजेश गुप्ता और अभिमन्यु गुप्ता जिलाउध्यक्ष महराजगंज , नीरज गुप्ता जिला महासचिव महराजगंज, अनिता गुप्ता बृजमनगंज, प्रफुल्ल गुप्ता लक्ष्मीपुर से लोग उपस्थित रहे ।

ब्लॉक प्रभारी मिठौरा-रिंकू गुप्ता की रिपोर्ट

Check Also

बागापार बेलहिया स्थित कंपोजिट विद्यालय के खिड़की से लटका मिला किशोर का शव

🔊 Listen to this झनझनपुर (महराजगंज)कंपोजिट विद्यालय बागापार टोला बेलहिया में शनिवार को एक किशोर …