*देश मे 1 दिन मिले रिकॉर्ड कोरोना केस, मौत के मामले में इटली से भी आगे*

नई दिल्ली। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को संक्रमण के सर्वाधिक 54 हजार 750 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 16 लाख 39 हजार 350 हो गई हैं। भारत में कोरोना से मौत के मामले में इटली को पीछे छोड़कर 5वें नंबर पर पहुँच गया हैं। इटली में 35 हजार 132 लोगों की मौत हुई हैं, जबकि भारत में मौत का आंकड़ा 35 हजार 786 हो गया हैं।

Check Also

वैष्णो होलसेल गारमेंट में हुआ इनाम वितरण समारोह

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)मां वैष्णो होलसेल गारमेंट के तत्वावधान में भव्य इनाम वितरण कार्यक्रम …