रिहायसी इलाके में घुसा जंगली सुवरो का झुंड, 4 को किया बुरी तरह घायल, 2 की हालत बेहद नाजूक।।

2 को निचलौल, सामुदायिक केंद्र से गोरखपुर किया गया रेफर, इलाके में दहशत।।

एस पी न्यूज(महराजगंज)महराजगंज जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र में एकाएक तब दहसत और सनसनी फैल गई जब थाना क्षेत्र से सटे गाँव, बरइठवा में 3 जंगली सुवरो का झुंड घुस गया और लोगो पे हमला कर दिया।।
इस आपाधापी में 4 लोग गंभीर तरिके से इन आक्रोशित जानवरो की चपेट में आगये, मिली जानकारी के अनुसार घायलों में 2 महिला और पुरुष है। जिनमे से 2 लोग राम कृपाल त्रिपाठी व मनोरम देवी नायक बेहद गंभीर तरीके से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल CHC निचलौल भेज गया, जहाँ हालत की गंभीरता को देखते हुवे गोरखपुर के लिये रेफर करदिया गया है।।
मिली जानकारी के अनुसार देर शाम 7 बजे तक बन विभाग की टीम गाँव मे पहुच गई और जानवरो की खोज बिन सुरु कर दीगई।
जंगल की आग की तरह फैली इस घटना की सूचना से पूरे क्षेत्र में दहसत का माहौल बना हुवा है, वही गाँव वाशी अपने अपने घरों के दरवाजे बंद कर अंदर दुबके पड़े है।

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …