*अब PUBG समेत 275 चीनी ऐप होंगें बैन*

नई दिल्ली। 59 चीनी ऐप बन्द होने के बाद अब भारत में चीन के अन्य 275 ऐप भी बैन हो सकते हैं। सरकार ने इन ऐप्स की एक लिस्ट बनाई है, जिसमे पबजी भी शामिल हैं। सरकार चेक कर रही हैं कि ऐ ऐप किसी भी तरह से राष्ट्रीय सुरक्षा या लोगों की निजात के लिए खतरे का सबब तो नहीं बन रहें। अनियमित सामने आने पर इन ऐप को भारत में बैन किया जा सकता हैं। बता दें, भारत में चीनी इंटरनेट कंपनियों के करीब 30 करोड़ यूनिक यूजर्स हैं।

Check Also

एडीओ कोआपरेटिव का भव्य विदाई समारोह में उपस्थित वीडियो

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)निचलौल ब्लाक में कार्यरत एडीओ कोआपरेटिव अरविंद कुमार वर्मा का सेवानिवृत्त …