*कोरोना: रविवार का दिन रहा सबसे भारी, पहली बार मिले 40 हजार से ज्यादे केस*

नई दिल्ली। देश मे रविवार को कोरोना ने तोड़ी रिकॉर्ड 40 हजार 253 नए केस सामने आए हैं। हालांकि राहत भरी खबर यह हैं कि  रविवार को ही 22 हजार 734 कोरोना मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। देश मे 11 लाख 18 हजार से ज्यादा कोरोना के केस हो चुके हैं, जिनमे से अब तक 7 लाख से ज्यादे मरीज ठीक हो चुके हैं वहीं 3 लाख 89 हजार से ज्यादा केस एक्टिव हैं और 27 हजार 503 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी हैं।

Check Also

स्वास्थ्य विभाग बेपरवाह निजी अस्पताल में हो रही नवजात का मृत्यु

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय थाना क्षेत्र के सुर्खियों में छाया उज्जवल हॉस्पिटल आए दिन …