*17 वर्ष से फरार चल रहे 25000 रुपए के घोषित इनामी वांछित अपराधी को कालपी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की।*

*कालपी जालौन*।क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय के नेतृत्व में थाना प्रभारी मानिक चंद पटेल हमराही अमन आदि ने गश्त के दौरान 25000/ रुपया के वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया थाना कालपी पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 184/2003 धारा 147/148/149/307/379 /511 भादवि व 07 सी0एल0ए0 एक्ट में दिनांक 04.08.2003 (17 वर्षों ) से फरार चल एवं 25000/- रुपये का पुरुस्कार घोषित अन्तर्जनपदीय अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ पप्पल पुत्र स्व0 मानसिंह नि0 ग्राम गज्जापुरवा थाना सचेण्डी जनपद कानपुर को यमुना नदी के पुल पर बने हनुमान मंदिर के पास से 315 बोर का एक अवैध तमंचा तथा एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस अधीक्षक डॉ सतीश कुमार ने खुलासा करते हुए बताया कि अंतर्जनपदीय अभियुक्त ओमप्रकाश उर्फ पप्पल पुत्र स्व मानसिंह निवासी ग्राम गज्जापुरवा थाना सचेड़ी जिला कानपुर जो बीते 04 08 2003 में एक ट्रक से 4 कुंटल तार जिसकी तत्कालीन कीमत 5लाख 60 हजार रुपए बताई अभियुक्त के ऊपर 25000 का इनाम घोषित था जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है गिरफ्तार करने वाली टीम को ₹10000 का इनाम दिया है

रिपोर्ट पवन कुमार राठौर जालौन

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …