*महराजगंज से बड़ी खबर ग्रामप्रधान ने डकार लिया ग्रामीणों से लिया हुआ चंदा*

ठूठीबारी, महराजगंज:-
इंडो नेपाल सीमा पर स्थित लक्ष्मीपुर बना तालाब ग्रामीणों से चंदा लेकर ग्राम प्रधान कर लिया घोटाला
नहीं बना सड़क ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्रामीणों ने लगाया आरोप प्रधान ने लिया चंदे के रूप में बाइस हजार रुपए ।फिर भी तालाब जैसे सड़क पर चलने को ग्रामीण है मजबूर उक्त मामला यूपी के महाराजगंज जनपद अंतर्गत निचलौल ब्लाक स्थित इंडो नेपाल सीमा पर बसा लक्ष्मीपुर जो बराबर सुर्खियों में बना रहता है ।बताते चलें कि इंडो नेपाल सीमा पर स्थित लक्ष्मीपुर में  एक पुलिस चौकी भी है नेपाल सीमा से सटे हुए गांव भी है इसके बावजूद भी विकास के नाम पर शून्य है यहां तक कि ग्रामीणों का आरोप है कि जब ग्राम प्रधान से सड़क बनवाने के लिए कहा गया तो प्रधान ने  बजट न होने का हवाला दिया  और चंदा मांगा ग्रामीणों ने चंदा के रूप में बाइस हजार इकट्ठा कर दे दिया इसके बावजूद अब तक सड़क निर्माण नहीं हो सका  हल्की बारिश होने के बाद की स्थिति बिगड़ी हुई नजर आ रही है  पूरी सड़क गड्ढे में तब्दील है पानी से भरी हुई सड़क एक तरफ संक्रमण को दावत दे रही है तो दूसरी तरफ मौत को भी दावत दे रही है
अब तक कई लोग तालाब व गड्ढे जैसे सड़क पर पानी में गिर चुके हैं यहां तक कि ग्रामीणों का कहना है एक लड़के का गिरने से पैर भी फैक्चर हो गया ग्रामीणों के मांग के बाद भी अब तक विभागीय कार्यवाही नहीं हुई और ना ही सड़क निर्माण। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि जहां सड़क सरकारी बजट से बनने चाहिए  वहां सरकारी बजट से तो बना नही है चंदा भी ग्राम प्रधान द्वारा ले लिया गया उसके बावजूद अब तक निर्माण ना होने से कभी भी महामारी फैल सकती है आए दिन  ग्रामीण चोट के शिकार हो रहे हैं इस दौरान अनिल कुमार यादव,देवेन्द्र यादव,सहादत अली, पीपीचंद गुप्ता,गोपाल,गोविन्द,गणेश,जमुना यादव,भीम साहनी,आदि सैकडो ग्रामीण मौजूद रहे।

*संवाददाता-श्याम निगम*

Check Also

सचिव ने सिंदुरिया स्टेडियम में किया पौधरोपण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा सिंदुरिया स्टेडियम में पौधरोपण …