*लोकतंत्र की हत्या कर रही है योगी सरकार’- तसौवर हुसैन*

शुक्रवार को लखनऊ में समाजवादी पार्टी के यूथ फ्रंटल संगठन के कार्यकर्ताओं पर योगी सरकार के इशारे पर बर्बरतापूर्वक किये गये लाठीचार्ज व गिरप्तारी पर सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। समाजवादी युवजन सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष तसौवर हुसैन ने युवा सपाइयों के ऊपर योगी सरकार के इशारे पर पुलिस द्वारा किये लाठीचार्ज का कड़े शब्दों में भर्त्सना किया ।ज्ञातव्य हो कि केंद्र के मोदी सरकार द्वारा आये दिन डीजल पेट्रोल के दामों में बेतहाशा बृद्धि, व प्रदेश में योगी सरकार द्वारा बलात्कार,हत्या, भयंकर बेरोजगारी,महंगाई आदि मुद्दे को लेकर युवा सपाई लोकतांत्रिक ढंग से विधानभवन के सामने शांतिपूर्वक ढंग से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उत्तर प्रदेश के योगी सरकार पूरी तरह से अघोषित इमरजेंसी जैसा माहौल पैदा कर,विपक्ष का दमन करने पर आमादा है। योगी सरकार की हिटलरशाही को अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में मुँहतोड़ जबाब दिया जाएगा।

Check Also

उत्तर प्रदेश एक बार फिर कोविड प्रभावित राज्य घोषित,31 मार्च 22 तक रहेगें प्रतिबंध लागू

🔊 Listen to this लखनऊ, -वैश्विक महामारी कोविड-19 के देश में बढ़ते संक्रमण का असर …