*कोतवाली ठूठीबारी के अंतर्गत हुआ बढ़ा खुलासा*

ठूठीबारी के मंडल अध्यक्ष गौतम चौधरी का आडिओ हुआ वायरल नेपाल के भूमाफियाओं से है सम्बंध कोतवाली को मिला के होता है गैर कानूनी काम ठूठीबारी मे एक ज़मीन के विवाद मे जो एक नेपाल का नागरिक गैरकानूनी ढंग से ठूठीबारी मे जमीन लिया है उसका पहेला बैनामा उसके माता के नाम से हुआ है जो पूरा निर्माण कार्य पूरा हो गया है फिर उसके ठीक पीछे उसके अपने लड़के के नाम से लिया है मजे की बात इसमे ये है जो जमीन लड़के के नाम से लिया गया है। उस जमीन का बैनामा जिसमे चौढाई पन्द्रह फिट और लम्बाई साठ फिट का बैनामा हुवा है। जो मौके पे जमीन की चौढ़ाई पन्द्रह फिट और लंबाई बस अठ्ठाईस फिट है जो उस जमीन का विवाद 2012 से चल एक पच्छ से चल रहा है ये गैरकानूनी ढंग 2017 मे बैनामा हो गया विपक्षी पर्टी को सूचना मिलते ही वो न्यायालय का सरण लिया उस जमीन पे आपत्ति दाखिल कर दिया जो एक एक सबूत न्यायालय मे सम्लित किया और लेखपाल का रिपोर्ट लगा जिसमें साफ साफ लिखा है होल मुकाम नेपाल का निवासी है लेकिन बीजेपी के कुछ नेता के दवाब के वजह से एक तरफा फैसला सुना दिया गया। जो फिर पीड़ित ने अपर न्यायालय का दरवाजा खटखटाया जो न्यायालय मे रिट दाखिल हो गयी फिर बीजेपी के कुछ दबंग नेता के सहयोग से उसपे निर्माण कार्य सुरु कर दिया गया दूसरी पार्टी ने 100 नम्बर पे फोन किया पुलिस आयी सबको कोतवाली मे बुलाया गया और सबकी बात सुनी गई और पुलिस की मिलीभगत से एक पच्छ को कोतवाली मे बैठा लिया गया और 107 , 116 , 151,की धारा लगा के जिला जेल भेज दिया गया आप आडिओ मे सुन सकते है जो एक बेगुनाह को झूठे केस मे फॅसा के उसके दोनों बेटो को जिला जेल भेज दिया गया ।

*संवाददाता-श्याम निगम*

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …