*शुक्रवार सुबह साढ़े 6 बजे के करीब औरंगाबाद के जालना रेल खंड पर ट्रैक पर सो रहे 19 मजदूर के ऊपर से मालगाड़ी गुजर गई. जिसमें 17 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल दो मजदूरों का इलाज चल रहा है*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*लखनऊ. महराष्ट्र (Maharashtra) के औरंगाबाद (Aurangabad) में 17 मजदूरों की मालगाड़ी से कटकर हुई दुखद मौत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि श्रमिकों की असामयिक मृत्य ह्रदय विदारक है. मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने और मृतकों के परजनों के पार्टी अपनी संवेदना व्यक्त की है*.
*मुख्यमंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा, “महाराष्ट्र के औरंगाबाद जनपद में हुई दुर्भाग्यपूर्ण रेल दुर्घटना से मन दुःखी है. श्रमिक जनों की असामयिक मृत्यु हृदय-विदारक है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं.”*
Star Public News Online Latest News