*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*महराजगंज सदर कोतवाली क्षेत्र के नटवा गांव में मंगलवार की देर रात कुछ मनबढ़ों ने पीआरवी के पुलिस कर्मियों पर हमला कर दिया। पुलिस कर्मी खुद को घिरता देख भागने लगे। इस पर मनबढ़ों ने दौड़ा कर उन्हें पकड़ लिया। मारते-पीटते हुए वर्दी फाड़ दी। मामले में घायल सिपाही धर्मेन्द्र पांडेय की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने छह आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।*
*शांतिभंग की आशंका में नटवा गांव के दो आरोपितों को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया गया। विवेचना के बाद पर पुलिस पर हमला करने वालों की गिरफ्तारी की जाएगी। नटवा गांव में मंगलवार की रात एक युवक घर पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इस पर युवक की मां ने डायल-112 पर फोन कर दिया। थोड़ी देर बाद पीआरवी पहुंच गई। युवक को समझाने लगी। इसी दौरान गांव के कुछ युवक पहुंच गए। और बहस करने लगे उसके बाद पुलिस पर हमला कर दिये ।*