*जौनपुर: पुलिस एनकाउंटर में दो बदमाशों को लगी गोली, 25 हजार का इनामिया गिरफ्तार*

*एनकाउंटर में एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है. पहली मुठभेड़ रामपुर पुलिस व दूसरी बक्शा थाना क्षेत्र में हुई. बक्शा थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में 25 हजार का इनामिया मिट्ठन गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*जौनपुर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जौनपुर (Jaunpur) जनपद में मंगलवार देर रात पुलिस-क्राइम ब्रांच को मुठभेड़ के दौरान 25 हजार के इनामिया बदमाश सौरभ सिंह समेत अन्तरजनपदीय पशु तस्कर मिठ्ठन को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के दौरान जबाबी कार्रवाई मे पुलिस के दो सिपाही भी घायल हो गये है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए पास के अस्पताल भेजवा दिया गया, पुलिस बदमाश के पास से लूट की बाईक, असलहा, कारतूस बरामद किया है. दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई मुठभेड़ (Encounter) में यह बड़ी कामयाबी हाथ लगी*

*रामपुर थाना के गोपालापुर के पास नदी पुलिया के पास 25 हजार के इनामिया बदमाश सौरभ सिहं से मुठेभेड़ के दौरान उसके अन्य साथी बदमाश फरार हो गए. जिसकी तलाश के लिए क्राइम ब्रांच, रामपुर बदलापुर समेत कई थानो की फोर्स ताबड़तोड़ दबिश दे रही है. बदमाशों को पकड़ने वाली पुलिस टीम की माने तो जौनपुर समेत आस-पास के इलाकों में लूट की बड़ी घटना को अंजाम देते थे. जिसमें पिछले महिने सर्राफा व्यवसायी से लाखों की लूट भी शामिल है*.

*पुलिस को दूसरी कामयाबी बक्शा थाना के खुंजा मोड़ के पास पुलिस को पशु तस्करी करने वाले गिरोह के मिठ्ठन को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया. हालांकि इस दौरान थाने के हेड कांस्टेबल के हाथ मे गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस तस्कर के पास से तमंचा, कारतूस समेत चार पहिया वाहन पिकअप को बरामद किया है*

*एसओजी प्रभारी हंसलाल यादव और थाना प्रभारी बक्शा शशिचंद चौधरी की अगुवाई में इस ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. इस एनकाउंटर में एक सिपाही संजय ओझा भी बदमाश की गोली लगने से घायल हुआ है. यह मुठभेड़ बक्शा थाना क्षेत्र के सुजियामऊ के पास हुई. दूसरी मुठभेड़ थाना रामपुर में हुई. करीब 2.30 बजे पास क्राइम ब्रांच एसओ रामपुर, बदलापुर और नेवढ़िया की संयुक्त टीम द्वारा हुए एनकाउंटर में आरोपी सौरभ सिंह को गिरफ्तार किया गया. घायल आरोपी का इलाज जौनपुर अस्पताल में चल रहा है. एक आरोपी को वाराणसी के लिए रेफर किया गया है*

Check Also

*देखे पूरी लिस्ट मोदी कैबिनेट में कुल 43 मंत्री लेंगे शपथ*

🔊 Listen to this