*संतकबीरनगर ठेले पर बुजुर्ग बाबा को लादकर दवा कराने दर-दर भटकती बेटियां*

*धनघटा के कठवतिया गांव की रहने वाली बच्ची संजना अपने बाबा का इलाज कराने गोरखपुर के सिकरीगंज कस्बे जा रही थी. जिसे सिकरीगंज बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*संतकबीरनगर. कोविड-19 संक्रमण को तेजी से फैलने से रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. इसी क्रम में यूपी के संतकबीरनगर जिले में मासूम बच्चियां अपने बाबा के इलाज के लिए दर-दर भटक रही है. दरअसल धनघटा के कठवतिया गांव की रहने वाली बच्ची संजना अपने बाबा का इलाज कराने गोरखपुर के सिकरीगंज कस्बे जा रही थी. जिसे सिकरीगंज बॉर्डर पर पुलिस ने रोक लिया और उसे लॉकडाउन का हवाला देकर वापस लौटा दिया*.

*बता दें कि संतकबीरनगर के धनघटा थाना क्षेत्र के कठवतिया गांंव की रहने वाली मासूम संजना पर लॉकडाउन एक मुसीबत का पहाड़ बनकर टूटा है, अपने बीमार बुजुर्ग बाबा राजदेव को ठेले पर लादकर खुद उसे खींचकर 7 किलोमीटर तक गोरखपुर के सिकरीगंज कस्बे इलाज करवाने के लिए निकली. वहीं सिकरीगंज बॉर्डर पर तैनात पुलिस के जवानों ने उसे लॉकडाउन का हवाला देकर वापस लौटा दिया. जिसके चलते वो अपने बुजुर्ग बाबा का इलाज नहीं करवा पाई और निराश होकर ठेले को खींचते घर वापस हो गयी.*

Check Also

वार्ड नंबर 3 का चहुंमुखी विकास मेंरी पहली प्राथमिकता-दीनानाथ चौधरी

🔊 Listen to this संत कबीर नगर,मेहदावल विधानसभा 312 क्षेत्र में सोमवार को मेंहदावल के …