*रिपोर्टर रतन गुप्ता*
*उत्तर प्रदेश की बरहज सीट से भाजपा के विधायक सुरेश तिवारी का एक विवादास्पद वीडियो वायरल हुआ है जिसमें वह अपने समर्थकों को मुसलमानों से सब्जी न खरीदने की सलाह देते दिख रहे हैं। इस वीडियो के सोशल मीडिया में वायरल होने से राजनीतिक गलियारों में माहौल गर्म हो गया है।*
*खुद को घिरता देख विधायक ने अब अपनी सफाई में कहा है कि उनकी बात का गलत अर्थ निकाला जा रहा है। वह किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रखते हैं। उनके मुताबिक वह नगर पालिका परिसर में किसी काम से गए थे। वहां मौजूद लोग जमातियों के बारे में आशंकाएं व्यक्त कर रहे थे। कुछ लोगों का कहना था कि जगह-जगह से सब्जियों-फलों पर थूक लगाकर बेचे जाने की खबरें आ रही हैं। इस पर उन्होंने अपनी ओर से जो कुछ कहा उसका मकसद किसी के खिलाफ नफरत फैलाना नहीं था। वह सभी वर्गों को साथ लेकर चलते हैं और किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रखते हैं।*