Breaking News

*लखनऊ में अपार्टमेंट के ऊपरी मंजिल में लगी भीषण आग, मची भगदड़*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता*

*लखनऊ के इन्दिरानगर सेक्टर-सी स्थित प्राइम पैलेस की ऊपरी मंजिल पर बने एक फ्लैट में सोमवार सुबह आग लग गई। लपटें उठते देख अफरा-तफरी मच गई। पड़ोसियों की मदद से आग बुझाने की कोशिश की करते हुए दमकल कंट्रोल रूम पर सूचना दी गई।*
*एसीपी गाजीपुर अमित राय ने बताया कि आग आलोक तिवारी के फ्लैट नम्बर-401 में लगी थी। चंद मिनटों में ही आग ने विकराल रूप लेते हुए फ्लैट को अपनी चपेट में ले लिया। जान बचाने की आलोक परिवार समेत बाहर निकल आये। शोर मचने पर पड़ोसी मदद के लिये आ गए। इस बीच लपटें फैलते हुए एक ऑफिस तक पहुंच गईं।*****

Check Also

उत्तर प्रदेश एक बार फिर कोविड प्रभावित राज्य घोषित,31 मार्च 22 तक रहेगें प्रतिबंध लागू

🔊 Listen to this लखनऊ, -वैश्विक महामारी कोविड-19 के देश में बढ़ते संक्रमण का असर …