*एसएसबी के जावनो ने बाटी गरीबो एवं असहायो में राशन*

*संवाददाता-श्याम निगम*

*ठूठीबारी/महराजगंज*
घातक विषाणु कोरोना वायरस संक्रमण देश मे तेजी से बढ़ता हुआ देख यस्यस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी लॉक डाउन 2 लागू किया। जिससे रोजमर्रा के काम करने वाले मजदूरों की वर्तमान परिस्थिति बहुत ही दयनीय हो गई है।खाने खाने को परेशान है इसी को देखते हुए लोगो के मदद के लिए इंडो नेपाल सीमा ठूठीबारी में स्थित एसएसबी बीओपी तैनात जवानों द्वारा बृहस्पतिवार की दोपहर में ठूठीबारी ग्रामसभा के टोला मरचहवा में 150 गरीब, असहाय व विकलांगों जरूरतमंदों में राशन सामग्री का वितरण किया। इस मौके पर एसएसबी बीओपी कमांडेंट प्रभाकर सिंह, कस्टम अधीक्षक राजीव विश्वास, इंस्पेक्टर नरेन्द्र रस्तोगी, ग्रामप्रधान प्रतिनिधि राजेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Check Also

प्रधानाध्यापिका पर स्कूल का राशन बेचने का आरोप, ग्रामीणों ने रंगेहाथ पकड़ा

🔊 Listen to this महराजगंज। विकास खंड मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा कुईया उर्फ़ महेशपुर …