*स्वयं सहायता समूह महराजगंज के द्वारा मास्क और सेनिटाइजर का बितरण किया गया।*

गड़ौरा/महराजगंज
(स्टार पब्लिक न्यूज़)
स्वयं सहायता समूह के द्वारा इस कोरोना नामक वैश्विक महामारी से बचाव के लिए छोटकी बेलवा गाँव मे मास्क व हैंड सेनिटाइजर वितरण किया गया और साथ ही ग्रामीणों को समूह के डायरेक्टर कन्हैया लाल शर्मा द्वारा यह बताया गया कि आप लोग घर से बाहर ना निकले। लॉकडाँउन का पालन करे ।भीड़ भाड़ वाले जगह पर ना जाये । साथ ही सोशल डिस्टेंस का भी पालन करे। और हाथ को हमेशा धोते रहे इसी दौरान स्वयं सहायता समूह महराजगंज के डायरेक्टर कन्हैया लाल शर्मा समाज सेवी सन्दीप मधेसिया व मुहम्मद यूनुस पूर्व ग्राम प्रधान, मकसूद आलम,और स्थानीय प्रशासन भी मौजूद रही।

गड़ौरा से सिद्धार्थ निगम की रिपोर्ट

Check Also

🔊 Listen to this अवैध कब्जे की कोशिश: टैक्स बाबू अवधेश कुमार पर भूमिधरी जमीन …