*संवाददाता रतन गुप्ता*
*देवरिया :-कोरोना से निपटने की जगह सीएमओ आफिस के अधिकारियों में ही वर्चस्व को लेकर जंग छिड़ गयी है। अधिकारी आफिस के कर्मचारियों को भी अपने पक्ष में लामबंद करने लगे हैं। इसकी जानकारी होने पर बुधवार की दोपहर को अचानक पहुंचे डीएम ने मामले में दखल दिया। उन्होंने सीएमओ सहित सभी चारों एसीएमओ के साथ बैठक कर मिलकर कार्य करने का निर्देश दिया। ऐसा नहीं करने पर कार्यवाही के लिए शासन को पत्र लिखने की चेतावनी दी।*
*नये सीएमओ डा.आलोक पाण्डेय को आये अभी एक महीना भी नहीं हुआ कि आफिस के अपर मुख्य* *चिकित्साधिकारियों के बीच शीत युद्ध शुरू हो गया है। सूत्रों के अनुसार मंगलवार को एक एसीएमओ ने जिले के एक अधिकारी से सीएमओ व एक एसीएमओ के खिलाफ शिकायत की। इसमें कहा कि मांगने पर मास्क, सेनेटाइजर नहीं उपलब्ध कराया जा रहा है और मनमाने दर पर खरीद की जा रही है। ***
*अपने खिलाफ शिकायत की जानकारी होने पर एसीएमओ ने सीएमओ को पूरी बात बतायी। उन्होंने अत्यधिक दबाव पड़ने की बात कह जिम्मेदारी से मुक्त करने को कहा। बुधवार की दोपहर में इस मामले को लेकर सीएमओ ने सभी एसीएमओ के साथ बैठक की। इसमें आफिस की बातें, शिकायतें शासन, प्रशासन तक पहुंचाने का मुद्दा उठा तो सभी अपनी-अपनी सफाई देने लगे। एक एसीएमओ ने अत्यधिक दबाव की बात कहते इस माहौल में कार्य करने में असर्थता जतायी। उनके पक्ष में दो और स्वास्थ्य अधिकारी भी आ गये।*
*इसके बाद मामला तल्ख हो गया और एक अधिकारी ने कहीं फोन कर अपनी पीड़ा बयां की। कुछ देर बाद अचानक डीएम अमित किशोर पहुंच गये। उन्होंने सीएमओ कक्ष में चारो एसीएमओ के साथ बैठक की। उन्होंने सभी की बातें सुनी और कोरोनो से निपटने को मिलकर कार्य करने का सख्त निर्देश दिया। उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए शासन से मिले धन से जेम पोर्टल के माध्यम से सामानों की खरीद करने की हिदायत दी। डीएम ने सीएमओ को भी जरूरी निर्देशा दिया।*
*सीएमओ स्टोर व कोरोना के बदले गये नोडल अधिकारी*
*सीएमओ आफिस के अधिकारियों में चल रही खींचतान के चलते सीएमओ डा.आलोक पाण्डेय ने बुधवार को सीएमओ स्टोर तथा कोरोना के नोडल अधिकारी को बदल दिया। उन्होंने एसीएमओ डा.संजय चंद की जगह डा.सुरेन्द्र सिंह को स्टोर का प्रभारी अधिकारी तथा डा.राजेन्द्र प्रसाद की जगह डा.डीवी शाही को कोरोना का नोडल अधिकारी बनाया*।
*अधिक रेट पर मास्क खरीदने की है चर्चा*
*कोरोना से निपटने को स्वास्थ्य विभाग ने करीब 15 लाख के सामानों की खरीद की है। इसमें 60 हजार मास्क, 50 बेड, 50 गद्दा सहित अन्य सामान हैं। लेकिन चर्चा है कि शासन से निर्धारित रेट से अधिक पर मास्क खरीदा गया है। इसको लेकर सीएमओ आफिस में काफी चर्चा रही। हालांकि जांच के बाद ही पता चलेगा कि कितने अधिक रेट पर मास्क की खरीदारी हुई है। कुछ का कहना था कि स्टोर के प्रभारी में बदलाव के पीछे यह भी एक कारण हैं।*
*सीएमओ ऑफिस में बैठक कर सभी को जिम्मेदारी से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। मास्क से लेकर सभी जरूरी सामान जेम पोर्टल के माध्यम से ही खरीदे जाएंगे। इसके लिए स्पष्ट निर्देश दे दिया गया है। इसकी अनदेखी क्षम्य नही है। पूर्व में कुछ अधिक दर पर मास्क खरीदे जाने की जानकारी मिली है।*
*अमित किशोर, डीएम************************************************