
(महराजगंज) :- सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के एक युवक के एक मोबाइल नंबर पर सीओ सदर व दूसरे मोबाइल नंबर पर प्रदेश मंत्री सचिवालय लखनऊ दर्शा रहा था। पुलिस ने युवक का चालान कर दिया।
ग्राम सभा कुइयां कंचनपुर निवासी रवि प्रजापति ने शुक्रवार को शाम 5:00बजे ने सिंदुरिया पुलिस चौकी प्रभारी जयशंकर मिश्रा को एक नंबर 9794353586 से फोन किया कि कंचनपुर चौराहे पर भीड़ लगी हुई है उधर चौकी प्रभारी के मोबाइल पर उसके नंबर पर सीओ सदर दर्शा रहा था तो चौकी प्रभारी ने उसको गिरफ्तार कर सिंदुरिया पुलिस चौकी पर लाये और उसका मोबाइल जाँचा किया गया तो उसका दूसरा नंबर 9437769268 प्रदेश मंत्री सचिवालय लखनऊ दर्शा रहा था तो चौकी प्रभारी ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उस युवक को 151 के तहत चालान कर दिया।
Star Public News Online Latest News