*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला संवाददाता*
*लॉक डाउन में जरूरी सामानों की किल्लत की चिंता सता रही हो तो अब चिंतामुक्त हो जाएं। सरकार ने आपके दरवाजे या घर के बहुत पास तक सब्जियां पहुंचवाने की व्यवस्था कर दी है*।
*मंगलवार से गोरखपुर शहर के 15 रूट़स पर सब्जियां बंटेगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की शाम लॉग डाउन लागू करते समय ही इसका निर्देश दिया था। उन्होंने भरोसा दिलाया था कि लॉग डाउन वाले किसी भी क्षेत्र में जरूरी सामानों की किल्लत नहीं होने दी जाएगी। पीआरवी वैन से सब्जियां बंटवाई जाएंगी। इसी आदेश के क्रम में सोमवार को प्रशासन ने 15 गाडि़यों से शहर के 15 रूट़स पर सब्जियां बंटवाने का निर्णय लिया है-*
*ये रूट हुए हैं तय*
1-इंजीनियरिंग कालेज गेट से देवरिया बाइपास
2-जीआरडी गुरुंग चौराहे से इंजीनियरिंग कालेज गेट
*3-मोहद़दीपुर चौराहे से आरकेबीके*
4-पैडलेगंज पुलिस चौकी से रुस्तमपुर
5-छोप बरफी से मियां बाजार छोटे काजीपुर
6-असुरन चौक से बशारतपुर
7-बशारतपुर से झुंगिया
*8-गोरखनाथ ओवरब्रिज से थाना और आसपास के क्षेत्र में*
9-गोरखनाथ मंदिर से बरगदवां तक
10-असुरन चौक से पादरी चौकी
11-मदरसा चौक
*12-तुर्कमानपुर से हांसूपुर*
13-इलाहीबाग से बहरामपुर
14-अलहदादपुर से रायगंज
15-नौसढ़