*संवाददाता श्याम निगम*
छीकने व खांसने वाले लोगो को हर कोई शक की नजर से देख रहा है, इसके विपरीत जबसे चीन से कोरोना का प्रसार विश्व स्तर पर हुआ है तबसे लेकर अभी तक नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष गुड़डू खान ने इस वैश्विक वायरस के रोकथाम व प्रसार को रोकने के लिए कमर कसकर पूरे नगर में स्वच्छता अभियान चलाया,मास्क वितरित किया,नालियों में कीटनाशक दवा का छीड़काव, मच्छर रोधी दवा की फॉगिंग, कूडो के ढेर में कीटनाशक दवा का छीड़काव, जागरूकता अभियान चलाना,कीटनाशक साबुन, लिक्विड व सेनेटाइजर वितरित करना,थाली बजाना व साबून से बार-बार हाथ धोने के लिए स्टाल लगाकर लोगो को प्रेरित करने का वीणा खुद अपने हाथ मे उठाकर लोगो को इस वायरस के प्रति आगाह किया जिसका असर भी देखने को मिल रहा है
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक अकेला व्यक्ति कुछ नही कर सकता इसमें सामूहिक सहयोग की जरूरत है तो आइए अब समय आ गया है हम सब जागरूक नागरिक की भूमिका अदा करें और अपने घर, गली , मुहल्ले व नगर को साफ-सुथरा व कोरोना वायरस से बचाने में गुड़डू खान की मुहिम का हिस्सा बने,धन्यबाद