*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला संवाददाता*
*कोरोना को लेकर बरती जा रही सतर्कता के बीच महराजगंज में बाहर से आए दो युवकों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। दोनों चौक क्षेत्र के हैं। शनिवार को एक युवक हैदराबाद से आया था, वहीं दूसरा भी शनिवार को ही लुधियाना से घर आया था। दोनों के लार का नमूना लिया जा रहा है, जिसे जांच के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा। वहीं जिला अस्पताल के आइसोलेशन में आए इन दो संदिग्धों को लेकर सावधानियां बरती जा रही हैं। आइसोलेशन परिसर की ओर किसी को भी नहीं जाने दिया जा रहा है*।
*चौक क्षेत्र का रहने वाला यह 19 वर्षीय युवक हैदराबाद में काम करता है। हैदराबाद में कोरोना के बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए वह डरकर घर भाग आया। शनिवार को ही वह अपने घर पहुंचा। घरवालों को खांसी व सर्दी होने की बात कही तो घरवालों ने एंबुलेंस को फोन कर दिया। एंबुलेंस से शनिवार की आधी रात जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डाक्टरों ने प्रारंभिक जांच के बाद उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया। रविवार की सुबह उसके लार का नमूना जांच के लिए लिया गया।*
*वहीं, चौक क्षेत्र का ही एक युवक शनिवार को लुधियाना से आया है। वह लुधियाना में काम करता है और वहां कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव के कारण घर चला आया। घर आने के बाद इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को हुई। रविवार को उसे एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। प्रारंभिक जांच के बाद उसे भी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया। उसका नमूना भी जांच के लिए लिया गया।*
*बाहर से आए दो युवक आइसोलेशन वार्ड में एहतियात के तौर पर रखे गए हैं। दोनों का नमूना जांच के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा। जांच रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी*।
*डा. एके श्रीवास्तव, सीएमओ***************************************