*Coronavirus Live Updates: भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा पहुंचा तीन सौ के पार*

*भारत सरकार की वेबसाइट covidout.in के अनुसार कोरोना वायरस (COVID-19) के पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा तीन सौ के पार पहुंच चुका है। शाम साढ़े छ: बजे तक देश में कुल 301 मामलों की पुष्टि हो गई है। 269 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। 23 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं चार लोगों की मौत हुई है। सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में सामने आए हैं। यहां 64 लोगों कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं एक मरीज की मौत भी हुई है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार देशभर में आज से 111 लैब में कोरोना वायरस का टेस्ट होगा। देश में भारतीय और अन्य देश के 1600 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर रखा गया है। आज 262 लोग इटली के रोम से वापस आएंगे और इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। इनमें से अधिकतर छात्र हैं*।


HighLights
*भारत में 296 मामलों की पुष्टि*
*महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (COVID-19) के अभी तक 64 मामलों की पुष्टि——————————————–*
*यूपी आज दो नए मामलों की पुष्टि, मरीजों की संख्या 25 हुई*

*रिपोर्टर रतन गुप्ता जिला संवाददाता*

*महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 नए मामले आए सामने*
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना से जुड़े नए मामलों के आकंड़े जारी किए हैं। राज्य में आज कुल 12 नए कोरोना वायरस (COVID-19) पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। 8 मुंबई से, 2 पुणे से, 1 यवतमाल से और 1 कल्याण से है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के कुल 64 पॉजिटिव केस हैं।

*प्रतापगढ़ और राजसमंद में तीन दिन तक शटडाउन*
भीलवाड़ा में कोरोना पीड़ित पाए जाने के बाद* प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले में सख्ती शुरू हो गई है। दोनों ही जिलों में शनिवार से तीन दिवसीय शटडाउन की घोषणा कर दी गई। इस दौरान दोनों जिलो में आवश्यक सामानों की दुकानों के अलावा सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। जिले के सभी मंदिरों तथा मस्जिदों में आगामी पांच अप्रेल तक आम जनता के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी गई है।

*कोरोना वायरस के चलते ओडिशा के पांच जिलों को किया गया लॉकडाउन*
कोरोना वायरस के चलते ओडिशा के पांच जिलों को पूरी तरह से लॉकडाउन कर दिया गया है। सिर्फ अत्यावश्यक सेवाएं ही जारी रहेंगी। लोगों को पूरी तरह से घर में बंद रहने के लिए सरकार ने सख्त निर्देश दिए हैं। राज्य के लॉकडाउन होने वाले 5 जिलों में खुर्दा, कटक, केंद्रपाड़ा, गंजाम एवं केंद्रपाड़ा जिला शामिल है। पांच जिला के अलावा आठ शहर को भी पूरी तरह से लॉकडाउन किया गया है। यह लॉक डाउन रविवार 22 मार्च से 29 मार्च को 7 बजे से रात 9 बजे तक जारी रहेगा।

*1600 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया*
देश में भारतीय और अन्य देश के 1600 लोगों को क्वारंटाइन सेंटर रखा गया है। आज 262 लोग इटली के रोम से वापस आएंगे और इन्हें क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाएगा। इनमें से अधिकतर छात्र हैं।

*देशभर में आज से 111 लैब में कोरोना वायरस का होगा टेस्ट – स्वास्थ्य मंत्रालय*
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के अनुसार देशभर में आज से 111 लैब में कोरोना वायरस का टेस्ट होगा।

*SKIMS के लिए 50 लाख रुपये जारी*
फारूक अब्दुल्ला द्वारा MPLAD से जारी 1 करोड़ रुपये में से , 50 लाख रुपये शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SKIMS ) श्रीनगर के लिए और 25 लाख रुपये बडगाम और गांदरबल जिलों के लिए रखे गए हैं।

*MPLAD से फारूक अब्दुल्ला ने एक करोड़ रुपये कि राशि जारी की*
जम्मू-कश्मीर : नेशनल कॉन्फ्रेंस पार्टी के अध्यक्ष और सांसद डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने आज अपने MPLAD (संसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के सदस्य) से जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस के मद्देनजर 1 करोड़ रुपये की राशि जारी की।

*रैन बसेरों में मुफ्त में भोजन उपलब्ध करागी दिल्ली सरकार*
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, हम अप्रैल के लिए विधवा, वृद्ध लोगों, दिव्यांगों के लिए पेंशन को दोगुना कर रहे हैं। हम रैन बसेरों में मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराएंगे।

*दिल्ली सरकार ने किया 72 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त राशन देने का फैसला*
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, कोरोना वायरस(COVID-19) के कारण दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूर अपनी आजीविका खो रहे हैं। हमने दिल्ली सरकार की राशन योजना पर निर्भर रहने वाले 72 लाख से अधिक लोगों को मुफ्त राशन देने का फैसला किया है। प्रत्येक व्यक्ति को अब आमतौर पर मिलने वाले 5 किलोग्राम के बजाय 7.5 किलोग्राम राशन मिलेगा।

*रविवार को दिल्ली में नहीं चलेंगी 50 फीसद बसें*
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार रविवार को जनता कर्फ्यू के मद्देनजर दिल्ली में 50 फीसद बसें नहीं चलेंगी। केजरीवाल ने साथ ही कुछ दिनों के लिए लोगों से मॉर्निंग वॉक न करने की हिदायत दी है। इस समय लॉकडाउन नहीं किया जा रहा है, लेकिन बचाव और सुरक्षा के लिए भविष्य में ऐसा हो सकता है।

*दिल्ली में किसी भी स्थान पर पांच या अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते- केजरीवाल*————————– ————————
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में किसी भी स्थान पर पांच या अधिक लोग इकट्ठा नहीं हो सकते। यदि पांच लोग हैं, तो उन्हें एक दूसरे से कम से कम एक मीटर की दूरी बनाए रखनी चाहिए। इससे पहले के एक आदेश के अनुसार, 20 या अधिक लोगों को एक स्थान पर इकट्ठा होने से रोक दिया गया था।

*पीएम मोदी बोले- बेवजह यात्रा न करें*
कोरोना वायरस के लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एहतियात बरतना न भूले, पैनिक न हों। केवल घर में ही रहना नहीं, बल्कि जिस शहर में आप हैं, वहीं रहने की जरूरत है। वेवजह यात्रा करने से आपको या किसी अन्य को फायदा नहीं होगा। इस समय हमारे द्वारा उठाए गए छोटे- छोटे कदमों का भी बड़ा असर होगा।

*वसुंधरा राजे और दुष्यंत सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई*
राजस्थान में कोरोना वायरस के शनिवार को 6 नए मामले सामने आए हैं । नए पॉजिटिव आने वालों में 5 भीलवाड़ा और 1 जयपुर का युवक शामिल है । इसके साथ ही प्रदेश में पॉजिटिव पीड़ितों की संख्या 23 हो गई है। जानकारी के अनुसार राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और उनके सांसद बेटे दुष्यंत सिंह की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दोनों फिलहाल सेल्फ आइसोलेशन में हैं । वसुंधरा और दुष्यंत लखनऊ में एक पार्टी में शामिल हुए थे,जिसमें लंदन से लौटी सिंगर कनिका कपूर भी थी। कनिका की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद दोनों ने जांच कराई और सेल्फ आइसोलेशन में रहने लगे।

*भारत में 296 मामलों की पुष्टि*
भारत सरकार की वेबसाइट covidout.in के अनुसार शनिवार 21 मार्च 2020 दोपहर 3 बजेतक देश में कुल 296 मामलों की पुष्टि हो गई है। 269 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। 23 लोग ठीक हो गए हैं। वहीं चार लोगों की मौत हुई है। ********************************************

Check Also

कोरोना वेक्सीनेशन को लेकर जागरूकता रैली निकाली

🔊 Listen to this इंद्रा कन्या स्कूल के बच्चों ने निकाली रैली कोरोना महामारी से …