
ठूठीबारी कस्बे के मरचहवा टोला मे युवा समाजसेवी सतीश निगम द्वारा मास्क व सैनिटाइजर वितरण किया गया । सतीश निगम ने बताया कि कोरोना वायरस को महामारी के रुप में घोषित कर दिया गया है इससे बचाव अतिआवश्यक है समाजसेवी नवरत्न निगम ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू को सफल बनाने की अपील की । वही डा नियामत पठान ने हर घण्टे कम से कम 30 सेकण्ड तक हैण्डवाश लगाना व भीड़ भाड वाली जगह से दूरी बनाने के लिए जागरुक किया ।इस दौरान परतीक जोशी , मून्नू, सन्त कुशवाहा ,सिनोद , गुलाइची देवी , अमन कसौधन आदि लोग मौजूद रहे ।।
Star Public News Online Latest News