*संवाददाता श्याम निगम*
ठूठीबारी/महराजगंज
कोरोना के रोकने और बचाव के इंतजाम देखने के लिए मंगलवार को कमिश्नर जयंत नार्लिकर ठूठीबारी इंडो-नेपाल बार्डर पर पहुंचे। उन्होंने वहां लगी थर्मल स्कैनिंग मशीन का जायजा लिया। पांच फीट की दूरी से ही कोरोना संदिग्ध को पहचान लेने वाली इस मशीन से बार्डर पर हर आने वाले शख्स की जांच की जा रही है। कमिश्नर ने निर्देश दिया कि बिना जांच कराए कोई भी शख्स देश की सीमा में प्रवेश नहीं करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना जांच और इलाज में संसाधनों की कमी नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान डीएम डॉ उज्ज्वल कुमार, एसपी रोहित सिंह , सीडीओ पवन अग्रवाल, सीएमओ डॉ एके श्रीवास्तव, एडीएम कुंज बिहारी अग्रवाल, एसडीएम जसधीर सिंह, सीओ राजू कुमार साव, कोरोना के नोडल अफसर डॉ आईए अंसारी आदि मौजूद रहे।
लोगों को जागरूक किया
कमिश्नर और डीआईजी ने लोगों को अब जरूरत यह है कि लोग एक-दूसरे को कोरोना को लेकर खुद जागरूक करें। बताएं कि अनावश्यक रूप से भीड़भाड़ में जाने सेअगर किसी को सर्दी-खांसी, जुखाम है तो वह खुद ही लोगों से दूरी बनाए। अपनी जांच कराए। मिल जुल कर कोरोना की महामारी को दूर कर के भगाया जाएगा और बीमारियों से मुक्त कराये।