महराजगंज- आज नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष *गुड़डू खान* पहुचे नौतनवा स्थित प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र और वहां मरीजो का इलाज कर रहे डॉ0 मनीष कुमार सिंह से मिलकर मेले में हो रही इलाज के बारे में विस्तार से जानकारी लिया और इलाज कराने आये मरीजो से कुशल क्षेम पूछा तथा आँगनबाणी कार्यकर्ताओ द्वारा बनाये गए पुष्टाहार से बने व्यजंनों को श्री खान ने खुद चखा और उसकी तारीफ किया और महिला अस्पताल में बन रहे आयुष्मान योजना के गोल्डेन कार्ड के बारे में जानकारी इकट्ठा किया।
इस अवसर पर डॉ0, एन0एम0 व आँगनबाणी कार्यकर्ताओ ने *श्री खान* का माल्यार्पण कर स्वागत किया और उनकी भूरी भूरी प्रशंशा की।
मेले में आये सभी आगन्तुको को सम्बोधित करते हुए *श्री खान* ने कहा कि “मान0 मुख्यमंत्री परमपूज्य योगी आदित्यनाथ जी महाराज द्वारा चलाये गए आरोग्य मेले से उन मरीजो को ज्यादा सहायता मिलेगी जो पैसे के अभाव में यात्रा कर इलाज करा पाने में अपने आपको असमर्थ पाते थे ऐसे मरीज एक छत के नीचे कई विमारियों की जांच व इलाज का लाभ उठा सकते है।इसके लिये *श्री खान* ने मान0 मुख्यमंत्री जो को बधाई दिया और सभी लोगो से इस जनहितकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार का आह्वाहन किया।
इस अवसर पर डॉ0 रेशमा खातून,बन्टी पाण्डेय, शाहनवाज खान,प्रमोद पाठक,स्टाफ नर्स अजय आनन्द, मुदिता त्रिपाठी,पशु पालन विभाग के लोग,स्वास्थ विभाग के लोग, एन0एम0 व आँगनबाणी कार्यकर्ता व ढेरो मरीज उपस्थित रहे।
*संवाददाता श्याम निगम*