*तेज हवाओँ के साथ तीन दिवसीय बारिस ने किसान की उड़ाई नींद*

महराजगंज- जिले में तेज हवाओँ के साथ लगातार बारिस से किशन परेसान हो उठे। बिन मौसम बारिस से किसान के खेत में लगे फसल बर्बाद होने के कागार पर है। बिन मौसम बारिस से दलहन की फसल अत्यधिक रूप से नष्ट हो गए हैं वही रवि की सफल पर बुरा असर पड़ा है जहाँ फसल में फूल लगे थे तो हवाओँ से फूल गिर गए और जहाँ फसल पर दाने लगे थे वहां पौधे ही गिर गए हैं। अब इन नुकसानों का भरपाई कौन करेगा। किसान के लिए यही फसल सब कुछ है और इस नुकसान से किसान बेहद ही दुःखी है। मिठौरा के किसानों का कहना है कि मसूर दाल की फसल तो 80% तक खराब हो गई है।हम लोग जो भी किसान मसूर की खेती बेड़े या छोटे पैमाने पर किये है वह बहुत ही दुखी व परेशान होंगे वही गेंहू की खेती करने वाले किसान भी बेहद दुःखी है क्यो की गेंहू की फसल जमीन पर गिर गए है जिससे उनका उठना मुश्किल है। जो फसल गिर गए हैं वह बर्बाद के कगार है। इस बीच किसान करुणेश गुप्ता, पवन कुमार, हीरा लाल गुप्ता, प्रमोद निगम, सजनलाल साहनी, रामबृक्ष साहनी, चुलाही अम्बेडकर, फूलमती देवी, बुधिया देवी, रमावती देवी आदि किसान माजूद रहें।

*संवाददाता पवन कुमार सहसम्पादक*

Check Also

खबर का हुआ असर खंड शिक्षा अधिकारी ने किया विद्यालय का -निरीक्षण

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज) जिले में शिक्षा विभाग की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल …