*कोतवाल की अगु वाई में निकला फुट मार्च*

*कोंच(जालौन)* शनिबार को देर शाम के समय कोंच कोतवाल इमरान खान की अगु वाई में फुट मार्च निकला यह मार्च कोतवाली प्रांगण से शुरू हुआ जो नगर के पुरानी स्टेट बैंक तिराहा से नई स्टेट बैंक तिराहा से होता हुआ नगर की सड़कों पर पहुंचा और इस मार्च से आम लोगो को सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया खुद कोतवाल ने आम जनता और दुकानदारो से पूँछा की कोई गुंडा बदमाश आपको परेशान करता तो नही अगर कोई भी गुंडा बदमाश यदि किसी तरह की खुरापात करे तो इसकी सूचना समय पर पुलिस को दे ताकि उसके विरुद कड़ी कार्यवाही हो सके उन्होंने लोगो को भरोसा दिलाया है कि किसी से डरने की कोई जरूरत नही है पुलिस आपकी सुरक्षा के लिये सदैव तत्तपर है इस दौरान सुरई चौकी प्रभारी संजीव कुमार कटियार दरोगा मुन्ना लाल सिपाही निखिल कुमार पटेल बलवीर सिंह गजेंद्र सिंह रोहित कुमार अजित कुमार मुकेश कुमार महिला सिपाही निशा सहित कई कर्मचारी मौजूद रहे

*संवाददाता पवन कुमार राठौर*

Check Also

एस डी एम की अध्यक्षता मे हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन

🔊 Listen to this कोंच(जालौन)तहसील सभागार कोंच में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया …