*इक्कीस शिकायतों में दो मोके पर निपटी*
*शिकायतों का समय से निराकरण न होने से लोगो मे नाराजगी दिखी*

*कोंच(जालौन)* कोंच तहसील सभागार में मंगलवार को एडीएम प्रमिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे कईं शिकायत कर्ताओ ने अपने अपने समस्याओ से भरे पत्र दिये कुल इक्कीस शिकायते तो दर्ज की लेकिन दो ही प्रार्थना पत्रों का निराकरण हो पाया है शिकायतों को लेकर आये कईं फरि यादियो ने बताया है कि सम्पूर्ण समाधान दिवस पर मेरी समस्याओ का निराकरण नही हो पाया जिससे नाराजगी देखी गई लोगो का कहना रहा है कि सही समय पर शिकायत का निराकरण न होने से अब लोगो का मोह भंग होने लगा है इस दौरान एडीएम प्रमिल कुमार सिंह ने कहा कि समस्या ओ के प्रति अधिकारी गम्भीर हो और समय सीमा के अंदर शिकायतों का निदान करे इस दौरान एएसपी डा अवधेश कुमार सिंह एसडीएम अशोक कुमार बर्मा तहसीलदार राजेश कुमार विश्वकर्मा पुलिस क्षेत्राधिकारी आर पी सिंह नायब तहसील दार संजय कुमार बीडी ओ दीपक यादव वन क्षेत्राधिकारी अंगद सिंह चन्देल एआरओ याकूब हसन एसडीओ बिद्युत गौरव कुमार खण्ड शिक्षा अधिकारी विजय बहादुर सचान जल संस्थान से एडीओ नरेश चन्द दुबे नगर पालिका परिषद से आर आई सुनील कुमार यादव जेई विनिमित क्षेत्र रामबीर सिंह सहित कईं थानों के एस आई औऱ कर्म चारी मौजूद रहे शिका यतों को दर्ज करने में मनीष कुमार नन्द कुमार मुन्ना खान पवन कुमार सनजय कुमार सहित कई कर्मचारी लगे रहे
*रिपोर्ट पवन कुमार राठौर*
*जिला सवांददाता जालौन*
Star Public News Online Latest News