*लखनऊ जिला न्यायालय में बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर बम से हमला, कई घायल*

*लखनऊ जिला सत्र न्यायालय में बम से हमला कई वकील घायल मौके पर एक बम फटा तीन जिंदा बम मौके पर*

*लखनऊ, / लखनऊ के जिला सत्र न्यायालय में गुरुवार दोपहर बदमाशों ने बम से हमला कर दिया। हमला लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर किया गया जिसमें वे बुरी तरह से घायल हो गए। वहीं बम फटने से कई अन्य वकील भी जख्मी हो गए। मौके पर पुलिस राहत और बचाव कार्य में जुटी है।*

*लखनऊ जिला सत्र न्यायालय के गेट नंबर तीन पर गुरुवार दोपहर कुछ बदमाशों न बम से लखनऊ बार एसोसिएशन के संयुक्त मंत्री संजीव लोधी पर हमला कर दिया। हमला सीजेएम कोर्ट में हुआ पुलिस के मुताबिक एक बम फटा जिससे मौके पर मौजूद संजीव लोधी समेत कई अन्य वकील घायल हो गए।*

*वहीं बदमाश घटना अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। कमिश्नरी सिस्टम लागू होने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। वहीं वकीलों में घटना को लेकर आक्रोश व्याप्त है। मौके पर डीसीपी वेस्ट, एडीसीपी वेस्ट और एसएचओ मौके पर हैं। सीसीटीवी से संदिग्धों की पहचान की जा रही है।*

Check Also

समुह की महिलाओ के शिकायती पत्र पर नही हो रहा एफआईआर

🔊 Listen to this महराजगंज:-सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा भेड़िया निवासनीय समूह की महिलाओं …